Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG NEWS : कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश पहुंचे रायपुर, PCC चीफ मोहन मरकाम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, कहा - अधिवेशन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट...

Sharda Kachhi
23 Feb 2023 6:18 AM GMT
CG NEWS : कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश पहुंचे रायपुर, PCC चीफ मोहन मरकाम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, कहा - अधिवेशन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट...
x

रायपुर। CG NEWS कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है अधिवेशन में शामिल होने नेताओं के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है इसके चलते एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश रायपुर पहुंच गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज आएंगे. एयरपोर्ट पर …

रायपुर। CG NEWS कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है अधिवेशन में शामिल होने नेताओं के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है इसके चलते एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश रायपुर पहुंच गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज आएंगे. एयरपोर्ट पर डेलीगेस्ट्स को रिसीव करने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे हैं. मरकाम ने कहा, अधिवेशन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट देंगी. कुल 6 कमेटियां बनाई गई है.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, राष्ट्रीय महाधिवेशन में विदेश नीति, आर्थिक नीति समेत अलग-अलग रिपोर्ट दी जाएगी. 25 और 26 फरवरी को अधिवेशन में इसी रिपोर्ट पर चर्चा होगी. अशोक गहलोत साढ़े तीन बजे रायपुर पहुंचेंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी आज आएंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के राजू, दिग्विजयसिंह, सुशील कुमार सिंदे, वी नारायण सामी, मीरा कुमार, आनंद शर्मा, सुबोध कांत सहाय, गौरव गोगोई, अमृता राव, कमलनाथ, विश्वा मोहली, हरीश रावत, नेटटा डिसूजा, मानिकराव ठाकरे, डी रघु शर्मा, अमीन पटेल, अमरजीत सिंह, निशांत सिद्धकी, डीके श्रीकुमार, संदेश खंडेकर, भूषण पाटील, नगमा मुरारजी, सूरज ठाकुर, भंवर सिंह भाटी, सीताराम लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी, राजीव शुक्ला, सफीउल्लाह, सत्यनारायण, दीपक राज, श्रीधर नारायणा समेत कई दिग्गज नेता आज रायपुर आएंगे.

Next Story