Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CGPSC Exam : 26 फरवरी को होगी सिविल न्यायाधीश की परीक्षा, राजधानी रायपुर में बनाए गए 37 केन्द्र, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड...

naveen sahu
22 Feb 2023 1:51 PM GMT
CGPSC Exam
x

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 फरवरी को व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर में कुल 37 केन्द्र बनाए गए हैं। यह रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा में 16 …

CGPSC Exam

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 फरवरी को व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए राजधानी रायपुर में कुल 37 केन्द्र बनाए गए हैं। यह रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा में 16 हजार 492 उम्मीदवार शामिल होंगे।

बता दें कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More : CGPSC Exam : दो पालियों में होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन निर्देशो का करना होगा पालन, जानें तारीख

तीन चरणों में होगी परीक्षा

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्री परीक्षा आयोजित होगी। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देंगे और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा। तीनों चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर।

-यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD OF CIVIL JUDGE (ENTRY LEVEL) EXAM-2022’। इस पर क्लिक करें।

Next Story