Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG NEWS : 4 साल के मासूम को डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी, सप्ताह भर से फंसे सेफ्टी पिन को गले से निकाल बचाई जान, जानें पूरा मामला... 

Sharda Kachhi
20 Feb 2023 10:33 AM GMT
CG NEWS : 4 साल के मासूम को डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी, सप्ताह भर से फंसे सेफ्टी पिन को गले से निकाल बचाई जान, जानें पूरा मामला... 
x

जगदलपुर। CG NEWS अकसर छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है अगर बच्चा छोटा हो और उसपर ध्यान ना दिया जाये तो वो कुछ भी खा सकता है इसलिए बच्चो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है एक नया मामला जगदलपुर के केशकाल से सामने आया है जिसमे 4 साल के मासूम …

जगदलपुर। CG NEWS अकसर छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है अगर बच्चा छोटा हो और उसपर ध्यान ना दिया जाये तो वो कुछ भी खा सकता है इसलिए बच्चो का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है एक नया मामला जगदलपुर के केशकाल से सामने आया है जिसमे 4 साल के मासूम ने सेफ्टी पिन खा लिया जो उसके आहार नली में जाकर फस गया तब उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 4 साल के मासूम के गले में सप्ताह भर से फंसे सेफ्टी पिन को सफलता के साथ निकालने में कामयाबी पाई है.

Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar - Lalluram.com -

यह सेफ्टी पिन बच्चे ने अनजाने में निगल लिया था, जो आहार नाल के ऊपरी हिस्से में फंस गया था. मेकाज के डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर इसे निकाले में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, केशकाल में रहने वाले 4 साल के इस मासूम को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. परिजन पहले उसे केशकाल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आराम नहीं होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.

परिजन को हत्या की आशंका कोंडागांव जिला अस्पताल से इसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, जहां पर एमआरआई के बाद गले में फंसे सेफ्टीपिन का पता चला. आहार नाल में यह सेफ्टी पिन खुला हुआ था, जिससे उपचार में विशेष सतर्कता की आवश्यकता थी, क्योंकि पिन की नोक से आहार नाल को नुकसान हो सकता था. डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच करने के बाद फिर बिना चिरफाड़ के ही दूरबीन पद्धति से इस सेफ्टी पिन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. 19 फरवरी को बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. परिजनों ने बच्चे के बेहतर इलाज से राहत की सांस ली है. उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

Next Story