Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs AUS : अंतिम दो टेस्ट और ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित बाहर, हार्दिक बने कप्तान, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

naveen sahu
19 Feb 2023 1:48 PM GMT
IND Vs AUS
x

रायपुर। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी आज भारत ने मेहमान टीम को करारी शिकश्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद दोनों …

IND Vs AUS

रायपुर। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी आज भारत ने मेहमान टीम को करारी शिकश्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से दल का ऐलान भी कर दिया गया है। साथ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है।

3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह इस सीरीज में उपकप्तान नियुक्त किए गए हार्दिक पंड्या टीम की बागडोर संभालते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रोहित को निजी कारणों के चलते पहले वनडे में शामिल नहीं किया गया है।

Read More : IND Vs AUS 2nd Test Day 2 : भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन, 54 रन पर टीम इंडिया को तीसरा झटका, लायन ने पुजारा को भी दिखाया पवेलियन

वनडे टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला साल 2013 में यानि 10 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हाल ही में उन्होंने अपनी कप्तानी से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र में सौराष्ट्र को विजेता बनाया है। जिसके फाइनल मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। बात की जाए उनके वनडे करियर की तो 7 मुकाबले में उनादकट ने 4 की इकोनोमी के साथ 8 विकेट हासिल किए हैं।

जानें किन्हे मिला मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

Next Story