Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market News : दो दिन की तेजी के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार, Sensex पहुंचा 61 हजार के पार, ONCG और Nestle India रहे टॉप गेनर्स

viplav
16 Feb 2023 10:44 AM GMT
Share Market News : दो दिन की तेजी के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार, Sensex पहुंचा 61 हजार के पार, ONCG और Nestle India रहे टॉप गेनर्स
x

मुंबई। Share Market News : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन मामूली बढ़त देखने को मिली है. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. वहीं आईटी, रियल्टी, मेटल शेयरों मे तेजी देखने को मिली. फार्मा, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. Share Market News : बैंकिंग और ऑटो शेयरों में …

मुंबई। Share Market News : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन मामूली बढ़त देखने को मिली है. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. वहीं आईटी, रियल्टी, मेटल शेयरों मे तेजी देखने को मिली. फार्मा, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ.

Share Market News : बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 44.42 अंक यानी 0.07 फीसदी चढ़कर 61,319.51 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 20 अंक यानी 0.11 फीसदी चढ़कर 18035.85 पर बंद हुआ है.

Share Market News : गुरुवार के कारोबार में ONGC, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Divis Labs और Nestle India निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे. वहीं BPCL, Bajaj Finance, HUL, HDFC Life और M&M टॉप लूजर रहे.

15 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
Share Market News : पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61275.09 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 18015.85 पर बंद हुआ था.

Next Story