Begin typing your search above and press return to search.
Video

Helicopter Crash : Army का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 2 लोगों की मौत, इलाके में रोकी गई ट्रैफिक व्यवस्था, देखें वीडियो…

Sharda Kachhi
16 Feb 2023 8:56 AM GMT
Helicopter Crash : Army का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 2 लोगों की मौत, इलाके में रोकी गई ट्रैफिक व्यवस्था, देखें वीडियो…
x

Helicopter Crash : अमेरिका के अलबामा राज्य में यूएस आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार की दोपहर अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर …

Helicopter Crash : अमेरिका के अलबामा राज्य में यूएस आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार की दोपहर अलबामा के हंट्सविले के पास हाई-वे 53 के पास हुआ है जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था, जो रूटीन ट्रेनिंग पर था. हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ है.

क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिससे किसी को बचाया नहीं जा सका. हालांकि, हेलिकॉप्टर क्यों क्रैश हुआ, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसे को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है. नेशनल गार्ड के अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी जांच की जाएगी.

मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर यूएस आर्मी का ब्लैक हॉक था. हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे.

इससे पहले बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे.

Next Story