Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Today : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार, Sensex 243 अंक की बढ़त के साथ बंद, ये रहे आज के टॉप लूजर्स  

viplav
15 Feb 2023 10:20 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Today : वीकली एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. बुधवार को रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. इंफ्रा, और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 242.83 अंक …

मुंबई। Share Market Today : वीकली एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. बुधवार को रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. इंफ्रा, और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं. हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61275.09 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 86 अंक यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 18015.85 पर बंद हुआ है.

Share Market Today : बुधवार के कारोबार में Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Eicher Motors, Reliance Industries और Adani Enterprises निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे. वहीं HUL, Sun Pharma, ITC, L&T and ONGC टॉप लूजर रहे.

14 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

Share Market Today : पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 600.42 अंक यानी 0.99 फीसदी चढ़कर 61,032.26 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.95 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 17,929.85 अंक पर बंद हुआ था.

SBI ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें

Share Market Today : गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एफडी पर एसबीआई की संशोधित दरें 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

Next Story