Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Latest Rates : सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जाने चांदी का भी ताजा भाव 

viplav
15 Feb 2023 11:15 AM GMT
Gold-Silver Latest Rates : सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जाने चांदी का भी ताजा भाव 
x

नई दिल्ली। Gold-Silver Latest Rates :  हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट आई है। काफी दिनों के बाद 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 रुपये के नीचे आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 248 रुपये गिरकर 56,770 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल मंगलवार को …

नई दिल्ली। Gold-Silver Latest Rates : हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट आई है। काफी दिनों के बाद 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 रुपये के नीचे आ गया है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 248 रुपये गिरकर 56,770 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल मंगलवार को 10 ग्राम सोने का भाव 57,018 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में तेजी रही। सिल्वर का रेट 213 रुपये चढ़कर 66,055 रुपये पर आ गया है।

57,000 रुपये के नीचे आया दाम

Gold-Silver Latest Rates : गोल्ड 56,770 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 228 रुपये गिरकर 52,001 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर चेक कर लें।

IBJA पर सोने-चांदी का रेट

Gold-Silver Latest Rates : IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

Gold-Silver Latest Rates : सोने का भाव

मेटल 15 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 56770 57018 -248
Gold 995 (23 कैरेट) 56543 56790 -247
Gold 916 (22 कैरेट) 52001 52229 -228
Gold 750 (18 कैरेट) 42578 42764 -186
Gold 585 ( 14 कैरेट) 33211 33356 -145
Silver 999 66055 Rs/Kg 65842 Rs/Kg 213 Rs/Kg

Next Story