Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : शेयर बाजार में दूसरे दिन जबरदस्त तेजी, Sensex 600 अंकों की मजबूती के साथ बंद, निवेशकों को 19 हजार करोड़ का लाभ 

viplav
14 Feb 2023 11:09 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 61,032 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17929 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले …

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 600 अंकों की मजबूती के साथ 61,032 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17929 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग और FMCG स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में UPL और ITC के शेयर 3-3% की मजबूती के साथ सबसे आगे रहे. वहीं Apollo Hosp और Eicher Motor के शेयरों में 2-2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

Share Market Closing : सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में आज तेजी रही। वहीं पावर और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। इस सबसे बीच शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 19 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Share Market Closing : कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 600.42 अंक या 0.99% बढ़कर 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 158.95 अंक या 0.89% की तेजी के साथ 17,929.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 19 हजार करोड़ का लाभ

Share Market Closing : BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 14 फरवरी को बढ़कर 265.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 13 फरवरी को 265.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 19 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 19 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है।

Next Story