Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

LPG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सिलेंडर के दामों में आई भारी कमी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

vishal kumar
14 Feb 2023 4:45 AM GMT
LPG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सिलेंडर के दामों में आई भारी कमी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
x

नई दिल्ली : महंगाई के दौर से गुजर रहे देश को कल से राहत मिलने वाली है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए है। दिल्ली में इस समय 819 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से गैस बिक रहा है। अब इसकी कीमत 809 रुपये होगी। बता दें कि हाल …


नई दिल्ली : महंगाई के दौर से गुजर रहे देश को कल से राहत मिलने वाली है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए है। दिल्ली में इस समय 819 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से गैस बिक रहा है। अब इसकी कीमत 809 रुपये होगी। बता दें कि हाल के दिनों में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125 रुपये तक महंगा हुआ था। पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस समय दिल्ली में एक लीटर डीजल 80 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 90 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

Read more : Best Flat of World: मुंबई में 2BHK फ्लैट से भी कम में बिक रहा है ये आइलैंड, हेलीपैड समेत मिलेगी ये सारी सुविधाएं

फरवरी से अब तक 125 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं। फरवरी के महीने में ही गैस की कीमत तीन बार में 100 रुपये बढ़ी है। वहीं मार्च की शुरुआत में भी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यानी फरवरी से अब तक गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 819 रुपये (LPG Cylinder Price in delhi) का मिल रहा था, जो अब 10 रुपये सस्ता होने के बाद 809 रुपये का मिलेगा।

Read more : Best Flat of World: मुंबई में 2BHK फ्लैट से भी कम में बिक रहा है ये आइलैंड, हेलीपैड समेत मिलेगी ये सारी सुविधाएं

क्या है वो छोटा सा काम, जो सस्ता कर देगा सिलेंडर?

इंडियन ऑयल के मुताबिक अगर आप एलपीजी सिलेंडर यानी इंडेन का गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो इस पर आपको 50 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। ऐसा करने के लिए आपको एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग ऐमजॉन पे के जरिए करनी होगी। ऐमजॉन पे से गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान करते ही आपको 50 रुपये के कैशबैक का फायदा मिल जाएगा और इस तरह आपको गैस सिलेंडर 50 रुपये सस्ता पड़ेगा।

Next Story