Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Md. Shami New Record : मोहम्मद शमी ने गेंबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दिखाया तेवर, तोड़ा विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी हो गए पीछे

naveen sahu
12 Feb 2023 8:41 AM GMT
Md. Shami New Record
x

नागपुर। Md. Shami New Record : रोजाना क्रिकेट में एक से बढ़ाकर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। यह मुख्य कारण है कि क्रिकेट को अनिश्चित्ताओ का खेल कहा जाता हैं। हाल ही में कल खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन अपनी शानदार तेज रफ्तार सीम गेंदबाजी के बल पर दुनियाभर …

Md. Shami New Record

नागपुर। Md. Shami New Record : रोजाना क्रिकेट में एक से बढ़ाकर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। यह मुख्य कारण है कि क्रिकेट को अनिश्चित्ताओ का खेल कहा जाता हैं। हाल ही में कल खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन अपनी शानदार तेज रफ्तार सीम गेंदबाजी के बल पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट में कुछ ऐसा कर दिखाया जो भरतीय इतिहास में कई बड़े-बड़े नामी बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं।

शमी ने कल शानदार बल्लेबाजी की। शमी की 37 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में 400 रन के करीब पहुंच सकी। शमी ने अक्षर पटेल के साथ नौवें विकेट के लिए 52(86) रन की साझेदारी की। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ डिफेंसिव बैटिंग तकनीक से सबको प्रभावित किया।

Read More : पंडित जवाहरलाल नेहरू फोटो वाले 5 रूपये के सिक्के की कीमत पुरे 35 लाख रूपये, जानिए कैसे मिल सकते है आप को million Rupees

शमी ने अपनी 47 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान 2 चौके और तीन छक्के जड़े। इसी दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। विराट ने करियर में खेले 105 टेस्ट की 178 पारियों में कुल 24 छक्के जड़े हैं। वहीं शमी के नाम नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 61 टेस्ट की 85 पारियों में 25 छक्के हो गए हैं।

शमी नागपुर में टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जिसपर वो हमेशा गर्व कर सकेंगे। शमी की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाए। वो केवल मार्नस लाबुशेन(49) से पीछे और स्टीव स्मिथ(37) की बराबरी पर रहे।

Next Story