Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Railway News : सफर करने से पहले यात्रीगण ध्यान दे, आज से इस तारीख तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें

Rohit Banchhor
11 Feb 2023 2:57 PM GMT
Railway News : सफर करने से पहले यात्रीगण ध्यान दे, आज से इस तारीख तक कैंसिल रहेंगी ट्रेनें
x

बिलासपुर। Railway News यदि आप ट्रेन से आज सफर करने जा रहे हैं, तो आपको यात्रा करने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, रतलाम रेल मंडल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रह है। नॉनइंटर लॉकिंग का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 11 फरवरी से 23 …

बिलासपुर। Railway News यदि आप ट्रेन से आज सफर करने जा रहे हैं, तो आपको यात्रा करने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, रतलाम रेल मंडल के कड़छा-बरलई सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का कार्य किया जा रह है। नॉनइंटर लॉकिंग का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 11 फरवरी से 23 मार्च तक कई ट्रेने कैसिंल रहेगी। वहीं कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। वहीं मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Read More : Railway News : डोंगरगढ़ स्टेशन पर मालगाड़ी हुई डिरेल, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला…

ये ट्रेने रहेगी रद्द
दिनांक 11 से 24 फरवरी, 2023 तक छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 10 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-भंडारकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Read More : Railway News : विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, आवागमन हुआ बंद…

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
दिनांक 16 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग उज्जैन दृ फतेहाबाद दृ इंदौर होकर चलेगी । दिनांक 21 फरवरी, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन होकर चलेगी । दिनांक 18 से 22 फरवरी, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन में समाप्त होगी, यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी । दिनांक 19 से 23 फरवरी, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर के स्थान पर यह गाड़ी उज्जैन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी उज्जैन एवं इंदौर के बीच रद्द रहेगी।

Read More : Railway News : रेल यात्रियों को लिए बुरी खबर, कल से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट…

चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक बदलाव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस एवं 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेनों की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Next Story