Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : शेयर बाजार में लगतार दूसरे दिन तेजी बरकरार, Sensex में 142 अंक की बढ़त, Nifty 17,900 के करीब हुआ बंद

viplav
9 Feb 2023 10:31 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली. Share Market Closing : वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market Today) में दायरे में कारोबार करता नजर आया और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में बिकवाली रही जबकि इंफ्रा, एनर्जी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने …

नई दिल्ली. Share Market Closing : वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market Today) में दायरे में कारोबार करता नजर आया और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में बिकवाली रही जबकि इंफ्रा, एनर्जी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 142.43 अंक यानी 0.23 फीसदी की चढ़कर 60,806.22 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी (Nifty) 21.75 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 के स्तर पर बंद हुआ है.

Share Market Closing : गुरुवार के कारोबार में Adani Enterprises, Adani Ports, Hero MotoCorp, Cipla और Bharti Airtel निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं Bajaj Finserv, HDFC Life, Hindalco Industries, Asian Paints और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

8 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

Share Market Closing : पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 377.75 अंक यानी 0.63 फीसदी चढ़कर 60,663.79 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 150.20 अंक यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 17,871.70 अंक पर बंद हुआ.

इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश 4 माह के उच्च स्तर पर

Share Market Closing : शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इसका प्रमुख कारण नियमित अंतराल पर किए जाने वाले निवेश यानी एसआईपी के प्रति लोगों का आकर्षण है. शुद्ध रूप से यह निवेश चार महीने में सर्वाधिक है. इससे पहले, दिसंबर में 7,303 करोड़ रुपये, नवंबर में 2,258 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 9,390 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाये गये थे. वहीं सितंबर में 14,100 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ था.

Next Story