Share Market Update : शेयर बाजर में तीसरे दिन लौटी रौनक, Sensex ने 370 अंकों की मारी छलांग, ये है आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स  

नई दिल्ली। Share Market Update :  शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों में लगातार गिरावट देखने को मिली जिसपर अब ब्रेक लग गया है. सेंसेक्स (Semsex) 370 अंक ऊपर 60600 और निफ्टी (Nifty) 140 अंकों की मजबूती के साथ 17850 पर बंद हुए.

Share Market Update : बाजार की चमक में IT, हेल्थकेयर और मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा चमके. बाजार में 3031 शेयरों में आज कारोबार हुआ, जिसमें 2000 स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली.

Share Market Update : रिजर्व बैंक ने आज ब्याज दरों में लगातार छठी बार बढ़ोतरी किया, जो 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 6.5% हो गया है. RBI के इस फैसले के बाद बाजार की तेजी और बढ़ गई और अंत में मजबूत क्लोजिंग हुई. इस तेजी के चलते BSE पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 268.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

Back to top button