Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : शेयर बाजार ने निकाली निवेशकों की हवा, पहले दिन लाल निशान के साथ Nifty-Sensex हुए बंद, ये है टॉप लूजर्स  

viplav
6 Feb 2023 10:28 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली। Share Market Closing :  कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेज बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  89 अंक गिरावट 17764 और सेंसेक्स 334 अंक फिसलकर 60506 पर बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इसमें डिविज लैब, …

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेज बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 89 अंक गिरावट 17764 और सेंसेक्स 334 अंक फिसलकर 60506 पर बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इसमें डिविज लैब, JSW स्टील, हिंडाल्को और टाटा स्टील में 2-3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चढ़ने वाले शेयरों में Adani Ports में 8.63% की मजबूती रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, BPCL के शेयरों में भी 2-2% से ज्यादा का उछाल रहा.

कमजोर ग्लोबल संकेतों से बिगड़ा मूड

Share Market Closing : बाजार की गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों समेत डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में आई कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 1% नीचे 82.74 पर पहुंच गया. वहीं अमेरिकी वायदा बाजार में DOW FUT 200, S&P FUT 30 और NASDAQ 114 अंक नीचे ट्रेड कर रहे थे. दूसरी ओर सोने और क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही.

Next Story