Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Raipur Breaking : शिफ्ट हुआ बूढ़ा तालाब का धरना स्थल, ADM ने जारी किया आदेश, महापौर एजाज ढेबर ने कि थी धरना स्थल के शिफ्टिंग की मांग...

Sharda Kachhi
4 Feb 2023 7:37 AM GMT

रायपुर :  राजधानीवासियों को महीनों तक चलने वाले धरने और इससे होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल गया है. क्योंकि अब बूढ़ा तालाब का धरना स्थल शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है. ये आदेश एडीएम ने जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक अब धरनास्थल अब नवा रायपुर स्थित …

Raipur Breaking रायपुर : राजधानीवासियों को महीनों तक चलने वाले धरने और इससे होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल गया है. क्योंकि अब बूढ़ा तालाब का धरना स्थल शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है. ये आदेश एडीएम ने जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक अब धरनास्थल अब नवा रायपुर स्थित तूता होगा. कोई भी संगठन अब किसी भी तरह का प्रदर्शन, धरना और आंदोलन तूता में ही कर सकेंगे. बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल को हटाने की लगातार उठ रही मांग के बीच जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है. इस फैसले का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है.

बता दें कि पिछले दिनों महापौर एजाज ढेबर और एमआईसी सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बूढ़ातालाब धरना स्थल को दूसरे जगह हटाने की मांग की थी. शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर की ओर से जारी आदेश में तूता को धरना स्थल घोषित कर दिया गया है. वहीं बूढ़ातालाब से धरना स्थल हटाने का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विरोध करते हुए मोर्चा खोल दिया है.

READ MORE ; अग्र सीए द्वारा 5 फरवरी को वर्तमान बजट पर परिचर्चा का आयोजन, अग्रवाल समाज के महानुभाव होंगे कार्यक्रम में शामिल

धरने में अधिकतम एक हजार लोग हो सकेंगे शामिल-

अपनी मांगों को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल में प्रदर्शन की अनुमति मांगने पर छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ को जिला प्रशासन ने नवा रायपुर स्थित तूता में प्रदर्शन करने कहा है. साथ ही कहा गया है कि धरने में अधिकतम एक हजार सदस्य शामिल हो सकते हैं. किसी भी स्थिति में कार्यालय घेराव की अनुमति नहीं होगी.

Next Story