Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs AUS Test Series 2023 : अपनी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारेगी टीम इंडिया, भारत के पूर्व कोच ने की भविष्यवाणी, जानें इसके पीछे की वजह...

naveen sahu
4 Feb 2023 12:45 PM GMT
IND Vs AUS Test Series
x

नई दिल्ली। IND Vs AUS Test Series 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें जोरो से तैयारी कर रही हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का हिस्सा हैं। ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं …

IND Vs AUS Test Series

नई दिल्ली। IND Vs AUS Test Series 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें जोरो से तैयारी कर रही हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का हिस्सा हैं। ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं कंगारू टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली सीरीज का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।

लेकिन भारत को भारत में हराना आसान नहीं है। बहुत ही कम टीमें अभी तक ऐसा कर पाई हैं। इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2012 में हराया था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हार नहीं मिली है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये काम कर सकती है। ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल हैं।

Read More : IND Vs AUS Test series : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस ओपनर बल्लेबाज ने लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

2005 से 2007 तक रहे हैं भारतीय टीम के कोच

चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है।

चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबारों में से एक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में कॉलम लिखा है और बताया है कि मौजूदा भारतीय टीम कमजोर लग रही है। चैपल ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है। ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा।

Next Story