Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

2 करोड़ में बिक रहा है 25 पैसे का ये सिकका, जाने क्या है इसकी खासियत

vishal kumar
3 Feb 2023 1:09 PM GMT
2 करोड़ में बिक रहा है 25 पैसे का ये सिकका, जाने क्या है इसकी खासियत
x

लंदन: ब्रिटेन(britain) में खजाने की तलाश करने वाले एक शख्स के हाथ पिछले साल एक प्राचीन और बेहद कीमती सिक्का(coin) लगा था। यह Anglo-Saxon सिक्का विल्टशायर(wiltshire) और हैम्पशायर(hampshire) बॉर्डर पर वेस्ट डीन(west dean) में मेटल डिटेक्टर (metal detector) की मदद से खोजा गया था। 30 पेंस का गोल्ड कॉइन पिछले साल मार्च में मिला …

लंदन: ब्रिटेन(britain) में खजाने की तलाश करने वाले एक शख्स के हाथ पिछले साल एक प्राचीन और बेहद कीमती सिक्का(coin) लगा था। यह Anglo-Saxon सिक्का विल्टशायर(wiltshire) और हैम्पशायर(hampshire) बॉर्डर पर वेस्ट डीन(west dean) में मेटल डिटेक्टर (metal detector) की मदद से खोजा गया था। 30 पेंस का गोल्ड कॉइन पिछले साल मार्च में मिला था। अनुमान है कि एक नीलामी में यह लगभग 200,000 पाउंड यानी करीब दो करोड़ रुपए में बिक सकता है।

8 साल से खजाना ढूंढ़ रहा था शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्के का वजन 4.82 ग्राम है. कहा जा रहा है कि यह 802 और 839 के बीच वेस्ट सैक्सन के राजा एक्गबर्ट के समय में रेत में फंस गया था। सिक्के का व्यास एक इंच से भी कम है। नीलामी के दौरान सिक्के से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। यह नीलामी 8 सितंबर को होगी और इसका आयोजन ऑक्शनर्स डिक्स नूनन वेब करेंगे। रिपोर्ट बताती हैं कि सिक्के को खोजने वाला शख्स पिछले 8 साल से खजाने की तलाश कर रहा था।

पहली नजर में लगा बटन जैसा

सिक्के की तलाश में वह विल्टशायर और हैम्पशायर बॉर्डर पर कई सालों से घूम रहा था। एक दिन अचानक मेटल डिटेक्टर के साथ घूमते हुए उसे एक जगह पर मेटल डिटेक्टर में इंडिकेटर की आवाज सुनाई दी। उसने उस जगह की खुदाई की जहां यह सिक्का मिला। पहली नजर में देखने पर उसे यह किसी शर्ट की टूटी हुई बटन जैसा लगा, जिस पर सोना का पानी चढ़ा होगा। करीब से देखने पर वह समझ गया कि यह बटन नहीं बल्कि सोने का सिक्का है।

READ MORE :RAIPUR BREAKING: ज्वेलर्स दुकान में सोने की चैन चोरी कर ग्राहक ने रख दी नकली चैन, FIR दर्ज
सोने के अलावा चांदी और तांबा भी मौजूद

सिक्के पर सैक्सन शब्द के एक मोनोग्राम के चारों ओर राजा का शीर्षक एक्गबोरहट रेक्स अंकित किया गया है। डिक्स नूनन वेब में कॉइन डिपार्टमेंट के प्रमुख पीटर प्रेस्टन-मॉर्ले ने बताया है कि एक्गबरहट किंग के सोने के सिक्के 2020 में मिलने तक पूरी तरह से अनजान थे। मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिक्के की जांच जून 2021 में की गई थी, जिसमें पाया गया कि यह 'शुद्ध सोने' से बना है। जांच में पाया गया कि इसमें बेहद थोड़ी मात्रा में चांदी और तांबा भी मौजूद है।

Tags20020005 rupees old note500786 डिजिट वाला कोई भी नोटAny 786 digit noteauctionbankbanknotebanknotesbelieveBillionairebinaryoptionsbitcoinblockchainBUSINESSbusinessownercashcentCg Latest NewsCG NewsCG news In HindiChhattisgarh Analytical NewsClick Indiacoincoinbazzar.comcoinsCorona PandemicCryptoCryptocurrencyCURRENCYdeutschemarkdinardollardreamEarn from old 10 rupees noteearn money from homeEarn money From rare Currencyebayentrepreneurentrepreneurlifeentrepreneurshipescudosfinancefinancialfreedomforexforexsignalsforextraderforextradingfrancsgeldscheingeldscheinegoalshappyhow to be a billionairehustleININDIAindiancoinsinvestinvestinginvestmentinvestorKolkata News)lakhs of rupeesLatest National NewsLatest News in hindiLatest News In Hindi Deadline Key : (New Delhi NewslifeLifestyleLoveluxuryluxurylifestylemakemoneymakemoneyonlinemarkMarketingmillionairemillionairemindsetstagrammindsetMoneymotivationmotivationalquotesmumbai newsMusicNational NewsNational News In HindiNew Delhi Newsnotenote collectionnote refundpapermoneypapiergeldquotesRaipur Latest NewsRaipur NewsRaipur News In HindiRBirbi newsrealestaterialsrichrubelrubleirupeerupeessavingsstartupstockmarketstockssuccesstcp24TCP24 NEWSTCP24 NEWS ChhattisgarhTCP24 NEWS Chhattisgarh National NewsTCP24 NEWS Raipurtorn notestradertradingUsaway to earn money onlinewealthworkzlotychअमिताभ बच्चनआॅनलाइन नीलामीइंडियन करेंसीई-बे वेबसाइटईब और क्लिक इंडिया
vishal kumar

vishal kumar

    Next Story