Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Crime : पुलिस की गिरफ्त मे नशे के 2 सौदागर, माल सहित मोटरसाइकिल भी जप्त

naveen sahu
3 Feb 2023 1:17 PM GMT
Crime : पुलिस की गिरफ्त मे नशे के 2 सौदागर, माल सहित मोटरसाइकिल भी जप्त
x

एस के मिनोचा, एमसीबी। Crime : जिले के पोंडी थाना अंतर्गत अवैध नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा जप्त किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. …

एस के मिनोचा, एमसीबी। Crime : जिले के पोंडी थाना अंतर्गत अवैध नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा जप्त किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर. कोशिमा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जा रहा था।

कार्यवाही के लिये मुखबिर लगाये गये थे। इसी दौरान 2 फरवरी 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि आफताब उर्फ चून्नू तथा इबारत अली नशीला दवा इन्जेक्शन बेचने के लिये कोरिया रोड की तरफ से आने वाले है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी द्वारा टीम बनाकर तत्काल पोड़ी पलथाजाम रोड की तरफ भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पलथाजाम पोड़ी मेनरोड पर छिपकर इंतजार करने पर दोनों संदेही मोटर सायकल हीरो पैशन क्रमांक सी.जी.16 सी. एम 6425 से कोरिया तरफ से तेजी से आते दिखे। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इबारत अली और आफताब अहमद उर्फ चून्नू बताया।

Read More : CG Crime : बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो बाइक बरामद…

आरोपियों के पास से सफेद झिल्ली में बंधी नशीली प्रतिबंधित दवा इन्जेक्शन एविल इन्जेक्शन 20 नग सीसी एवं लिजेसिस 20 एम्पूल तथा एक सिरिंज निडिल रखे मिला। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक इजेक्शन को नशे के सौदागर 500 रुपये में खरीदी ब्रिकी करते है।बरामद दवा इन्जेक्शन जिसमें एविल इन्जेक्शन 10 एम.एल. का 20 नग, लिजेसिस 02 एम.एल. का एम्पूल 20 नग एवं एक सिरिंज निडिल और घटना में उपयोग मोटर सायकल हीरो पैशन कमांक सी.जी.16 सी.एम.- 6425 कीमत करीब 40 हजार रूपये कुल कीमत 40983 हजार रुपये जप्त कर आरोपी इबारत अली पिता साकिर अली उम्र 36 वर्ष सा० न्यू माइन्स पोड़ी एवं आफताब
अहमद उर्फ चून्नू पिता नवी मोहम्मद उम्र 32 वर्ष सा० मस्जिद ग्राउन्ड पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सउनि अमर जायसवाल,प्र.आर. अशोक एक्का, आर. सुनील रजक, नवीन कुमार, मनोज कुमार, रवि काशी एवं औषधी निरीक्षक आलोक मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

Next Story