CG News : धरसींवा विधानसभा के छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के अध्यक्ष बने रोहित

CG News

तिल्दा-नेवरा, अजय नेताम। CG News छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन धरसीवां विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत के सानिध्य मंे रोहित वर्मा को किया गया है। वहीं अतिरिक्त प्रभार आरंग ब्लाक को सौंपी गई है। रायपुर जिला क्षेत्रांतर्गत धरसीवां विधानसभा सभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का कार्यभार बतौर अध्यक्ष रोहित वर्मा को सौंपा गया है।

Read More : CG News : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदरीपारा में दो प्रधानपाठकों की विदाई समारोह का किया आयोजन…

वहीं उनसे अपेक्षा की गई है कि छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन जो छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का महासंघ है ,जो पत्रकार हित एवं जनहित के मुद्दे पर सफलता पूर्वक प्रशासन को साथ में लेकर आगे कदम बढ़ा रही है। छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जनहितैषी कार्यों का समाज व प्रशासन के मध्य अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। इस पर एक स्वच्छ छबि के साथ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य आगे भी अपना मार्ग प्रशस्त करेंगे।

Read More : CG News : पालिका की उदासीनता, वार्डो में बुनियादी सुविधाओं का आभाव, दो वार्डों के दर्जनभर वार्डवासी शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस…

रोहित वर्मा के धरसीवां विधानसभा अध्यक्ष के नियुक्ति पर जिला महासचिव ज्योतिष साहू, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू, विधानसभा मिडिया प्रभारी अजय नेताम, बलौदा बाजार विधानसभा महासचिव राजू पाल, तिल्दा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम कोशले, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष हरिमारकंडे, सचिव ज्योती पाल, सहसचिव सौरभ सिंह यादव, गोविंद रात्रे, दिलीप वर्मा, मनीषा टंडन शिवा निर्मल कर, केशव पाल ने शुभकामनाएं दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Fy3YBGDFxqk

Back to top button