Big Accident : दो कारों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत, मचा हड़कंप
उन्नाव। Big Accident : यूपी के उन्नाव जिले में औरास थाना क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर शुक्रवार दोपहर बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंच सामने से आ रही दूसरी कार से टकराकर पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत और तीन जख्मी हो गए। हादसे के बाद यूपीडी व पुलिस कर्मियों ने क्रेन बुलवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर किनारे करवाया गया।
Read More : Big Accident : खड़े ट्रक में जा घूसी 2 बाइक, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल…
लखनऊ थाना बाजार खाला के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा के पास रहने वाले सुभाष अग्रवाल पेंट डीलर हैं। वह अपनी पत्नी शीला अग्रवाल व बेटी पूजा अग्रवाल तथा नातिन आद्या व प्रीशा तथा नाती अनमोल के साथ लखनऊ से वृंदावन दर्शन करने के लिए कार चालक थाना ताल कटोरा आलमनगर निवासी गोपाल पुत्र दयाल ले जा रहा था। औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर वह पहुंचे ही थे, तभी आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच जाने से सामने से पेंट कारोबारी की कार से टकरा गई।
हादसे में लखनऊ से वृंदावन जा रही सभी कार सवार बाल-बाल बच गए है। जबकि दूसरी कार से बाराबंकी के चित्र गुप्त नगर निवासी दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा ताजमहल देखने गए थे। आगरा से बाराबंकी लौटते समय हादसे में दिनेश राजपूत (35) पुत्र राम खेलावन, पत्नी अनीता सिंह (32), बेटी गौरी सिंह (07) निवासीगण चित्रगुप्त नगर बाराबंकी, साली प्रीति सिंह (28)पुत्री माता प्रसाद, सास कांति (65) पत्नी माता प्रसाद निवासी भयापुरवा मुस्तफाबाद जनपद बहराइच की मौके पर मौत हो गई है। जख्मी नौ वर्षीय बेटा लक्ष्य वीर सिंह पुत्र दिनेश राजपूत, प्रिया सिंह (23) पुत्री माता प्रसाद, आर्यन (04) पुत्र दिनेश राजपूत निवासी चंद्रगुप्त नगर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।