Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : विधायक विनय ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, बोले-रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर कोई प्रावधान नहीं

naveen sahu
1 Feb 2023 2:59 PM GMT
CG News : विधायक विनय ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, बोले-रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर कोई प्रावधान नहीं
x

एस के मिनोचा, एम सी बी। CG News : मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तमाम जो बातें हुई है उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता कयास और अनुमान लगा रहे हैं कि इससे 25 साल बाद विकास होगा, 50 साल में देश का निर्माण होगा। …

एस के मिनोचा, एम सी बी। CG News : मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तमाम जो बातें हुई है उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता कयास और अनुमान लगा रहे हैं कि इससे 25 साल बाद विकास होगा, 50 साल में देश का निर्माण होगा।

बजट में मुख्य रूप से चार बातें होती है जो बजट में होनी चाहिए। आज देश को सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार, दूसरा स्वास्थ्य, तीसरा शिक्षा का और चौथा नंबर आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट। चारों ही चीजों का इस बजट में कोई भी प्रावधान नहीं है और कहा जा रहा है कि इस बजट से देश का विकास होगा ऐसी कोई दूरदर्शिता इस बजट में नजर नहीं आ रही है।

Read More : Chhattisgarh News in Hindi , CG News : 1 करोड़ 44 लाख से ज्यादा के फ्रॉड का मास्टरमाइंड महाराष्ट्र से गिरफ्तार, आरोपी ऐसे लगाता था चूना, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

विधायक ने कहा कि आज देश में जिस तरह से जीएसटी रिफंड राज्यों को देने के लिए केंद्र के पास पैसा नहीं है, जितने भी प्रावधान किए गए है उसके लिए पैसा कहां से आएगा। यह कहीं भी नजर नहीं आता। इस प्रकार से यह जो बजट है बहुत ही निराशाजनक बजट है।

इसमें महंगाई कम करने व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई भी कदम सरकार ने नहीं उठाया है ,इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।छत्तीसगढ़ मे भाजपा के 9 सांसद होने के बाद भी छ. ग. को ठगा गया है।

Next Story