Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Update : राखड़ की खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक, घायलों के त्वरित और बेहतर उपचार करने के दिए निर्देश

naveen sahu
31 Jan 2023 9:49 AM GMT
Update : राखड़ की खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दबे, तीन की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक, घायलों के त्वरित और बेहतर उपचार करने के दिए निर्देश
x

रायपुर। Update : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे …

रायपुर। Update : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

Read More : Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, फिर गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड…

बता दे कि रायपुर के सिलतरा में राखड़ खुदाई कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो महिला, एक पुरुष सहित तीन की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा में कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से ग्रामीण राखड़ निकालने के लिए रोज मलबे के पास इकट्ठा होते थे। आज भी करीब पांच ग्रामीण राखड़ निकाल रहे थे। इस दौरान मलबे के गड्ढे में उतरे थे। खुदाई के दौरान मलबा उनके ऊपर ढह गया। इस हादसे में दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं एक नाबालिग लड़की घायल है जिसका उपचार जारी है।

Next Story