Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share market Today : बजट के पहले हरे निशान के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex में आई 49 अंकों की उछाल, डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरा रुपया 

viplav
31 Jan 2023 10:20 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share market Today :  बजट से ठीक पहले आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 49 अंक मजबूत होकर 59549 और निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17662 पर बंद हुआ. Adani Enterprises FPO फुली सब्सक्रइब हो गया. भारत के इतिहास का यह सबसे बड़ा एफपीओ है जिसकी वैल्यु 20 …

नई दिल्ली। Share market Today : बजट से ठीक पहले आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 49 अंक मजबूत होकर 59549 और निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17662 पर बंद हुआ. Adani Enterprises FPO फुली सब्सक्रइब हो गया. भारत के इतिहास का यह सबसे बड़ा एफपीओ है जिसकी वैल्यु 20 हजार करोड़ है.

Share market Today : स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट्स में करीब 3.5 फीसदी की तेजी रही. बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.2 फीसदी से ज्याद गिरावट दर्ज की गई. फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले डॉलर मजबूत हुआ. रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे की गिरावट के साथ 81.92 पर बंद हुआ.

Next Story