Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Google Doodle On Bubble Tea : गूगल ने डूडल के जरिए मनाया बबल टी की लोकप्रियता का जश्न, जाने क्या है इसमें खास, और क्या है इसके फायदे...

Sharda Kachhi
30 Jan 2023 9:21 AM GMT
Google Doodle On Bubble Tea
x

नई दिल्ली : गूगल अक्सर अपने डूडल की वजह से चर्चा में बना रहता है। वह किसी ना किसी खास दिवस या चीज को अपना डूडल समर्पित करता है। इसी क्रम में आज एक बार फिर गूगल अपने डूडल को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, आज गूगल ने एक खास डूडल शेयर किया है। अपने …

Google Doodle On Bubble Teaनई दिल्ली : गूगल अक्सर अपने डूडल की वजह से चर्चा में बना रहता है। वह किसी ना किसी खास दिवस या चीज को अपना डूडल समर्पित करता है। इसी क्रम में आज एक बार फिर गूगल अपने डूडल को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, आज गूगल ने एक खास डूडल शेयर किया है। अपने इस खास डूडल के जरिए गूगल दुनियाभर में बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मना रहा है। गूगल ने अपने होमपेज पर एक बेहतरीन एनिमेशन वाला इंटरैक्टिव डूडल गेम पेश किया है, जिसके जरिए आप डिजिटली बबल टी बना सकते हैं। बबल टी एक तरह का पेय पदार्थ है, जो कोराना महामारी के दौरान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। कोरोनाकाल से ही यह लगातार ट्रेंड में बना हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस खास पेय पदार्थ के इतिहास और इसके फायदों के बारे में-

बबल टी एक प्रकार का मीठा चाय है, जो प्राकृतिक स्वादों, पानी या क्रीम आधारित सिरप, काली चाय और टैपिओका मोती (साबूदाना) का उपयोग करके बनाया जाता है. बड़े आकार के गहरे भूरे रंग के टैपिओका मोती को उबाला जाता है. बाद में स्वाद के हिसाब से मीठा और चाय मिलाया है. जैसे ही बबल टी को कोई भी व्यक्ति स्ट्रॉ के माध्यम से पीते हैं, साबूदाना मोती भी ऊपर आ जाते हैं. इस दौरान बबल टी पीने वाले को अपना पेय खाने का अवसर मिल जाता है.

READ MORE ; Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा का हुआ समापन, तेज बर्फबारी के बीच राहुल बोले- मैंने यात्रा से बहुत कुछ सीखा, लोगों का मिला अपार समर्थन…

कैसे बना बबल टी

बबल टी एक अनोखा पेय पदार्थ है. 1987 में इसका खोज भी संगोग से हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताइवान में चुन शुई तांग टी हाउस के संस्थापक, लियू हान चीह (Chun Shui Tang Tea House Founder Lin Hsiu Hui), मेन्यू में ठंडी चाय पेश करना चाहते थे. उनके प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर लिन सिउ हुई ने मस्ती के लिए उनकी आइस्ड टी (Iced Tea) में टैपिओका गेंदों (Tapioca Balls) को गिरा दिया और बबल टी का आविष्कार हो गया. इन दिनों ताइवान के अधिकांश टी स्टॉल में बबल टी मिलता है.

कैसे भारत पहुंचा बबल टी

गूगल ने इंटरएक्टिव गेम के माध्यम से ताइवान के इस पारंपरिक ताइवानी चाय पर नए इमोजी के माध्यम से उसके स्वाद की संस्कृति को नई पहचान दिलाया है. बता दें कि कुछ दशकों में ताइवान के प्रवासी अपनी यात्रा और प्रवासन के दौरान बबल टी को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इसके स्वाद को लेकर गये. दुनिया भर के टी स्टॉल में बबल टी में पहुंच चुकी है. कई जगहों पर इसे नये अंदाज और नये स्वाद में परोसा गया है. बबल टी के क्रेज में एशिया भर के पारंपरिक टी स्टॉल भी शामिल हो गए हैं, और यह चलन सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत और अन्य देशों तक पहुंच गया है.

बबल टी के फायदे

बबल टी ग्रीन बेस ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार है. यह दिल की बीमारियों वाले मरीजों के लिए भी लाभदायक माना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार बबल टी के सेवन से लीवर, प्रोस्टेट और कोलेरेक्टल कैंसर जैसी जानेलेवा बीमारियों का खतरा कम करता है. बबल टी में ग्रीन टी का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद है. ताइवान में बबल टी में कैफीन का भी इस्तेमाल किया जाता है. कैफीन युक्त बबल टी से थकान को कम करता है.

Next Story