Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Bharat Jodo Yatra : आज खत्म होगी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने 430 दिन में चले 3570 KM, क्लोजिंग सेरेमनी में 21 दलों को भेजा गया न्योता...

Sharda Kachhi
30 Jan 2023 3:23 AM GMT
Bharat Jodo Yatra
x

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की आज क्लोजिंग सेरेमनी होगी। यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 145 दिन बाद आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में औपचारिक तौर पर यात्रा का समापन किया जाएगा। राहुल की यह यात्रा करीब 3570 KM तक चली। कांग्रेस की ओर से …

Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की आज क्लोजिंग सेरेमनी होगी। यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। 145 दिन बाद आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में औपचारिक तौर पर यात्रा का समापन किया जाएगा। राहुल की यह यात्रा करीब 3570 KM तक चली।

कांग्रेस की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अब्दुल्ला, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को न्योता दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने शरद यादव को भी अलग से न्योता दिया है. कांग्रेस ने TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया है. साथ ही कांग्रेस ने सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को न्योता भेजा गया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नेता शामिल होंगे. अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी, मायावती समेत कई विपक्षी नेता पहले ही यात्रा में शामिल न होने की बात कह चुके हैं.

READ MORE : Ind-Nz 2nd T20 : भारत ने 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, SKY ने खेली 26 रनों की नाबाद पारी, 1 फरवरी को होगा तीसरा मुकाबला

राहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

राहुल गांधी के नेतत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 30 जनवरी सोमवार को समापन है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची. जहां राहुल गांधी ने रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया है. उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया.

145 दिन की यात्रा में 12 जनसभाएं

राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी है. अब सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. इसी के साथ यात्रा खत्म हो जाएगी.

Next Story