Weather Update : राजधानी समेत इन क्षेत्रों में होगी ओले के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
नई दिल्ली : Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों दिनभर बादलों ने डेरा जमाए रखा, जिसके बाद देर शाम कुछ इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बर्फबारी होने से मैदानी हिस्सों में शीतलहर ने दस्त दी, जिससे दिनभर ठिठुरन ने लोगों का जीना हराम कर दिया।
Weather Update : पश्चिम की ओर से चल रही तेज हवा ने तापमान काफी नीचे पहुंचा दिया, जिससे सड़कों और बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में भी मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है।
Weather Update : आने वाले दो दिनों में कई हिस्सों में ओले के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
- इन हिस्सों में होगी गरज के साथ तेज बारिश
Weather Update : आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान के अलावा गुजरात के कई इलाके और एमपी के कुछ शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही ही पर्वतीय राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश दर्ज की जा सकती है। हिमाचल उत्तराखंड में आज निचले इलाकों में जहां बारिश होने की संभावना जताई है।
Weather Update : वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला दोखमो को मिल सकता है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, लाहौर स्पीति में भी बर्फबारी का अुमान जताया है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।
Weather Update : वहीं, शाम होते ही कोहरे की दस्तक शुरू हो जाती है। इसके साथ ही कई हिस्सों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि बारिश की चेतावनी से इनकार कर दिया गया है। साथ ही चमक और आंधी की संभावना से भी मना किया गया है। इनकार किया गया है।
- दिल्ली में करवट बदलेगा मौसम, होगी तेज बारिश
Weather Update : आईएमडी के अनुसार, दिल्ली से सेट नोएडा ग्रेटर , नोएडा सहित नई दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। सात ही यहां अगले 12 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी की गई है।
Weather Update : वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और लद्दाख के तमाम इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।
Weather Update : आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की उम्मीद जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में एक-दो जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।