Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को उतारना भुल गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान...

Rohit Banchhor
29 Jan 2023 11:15 AM GMT
CG News
x

कांकेर। CG News जिले के चारामा ब्लॉक के आंवरी गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण किया गया था। नियम के मुताबिक, तिरंगे को उसी शाम सूर्यास्त से पहले सम्मानपूर्वक उतारकर रखा जाना था, लेकिन गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी ध्वज फहराता …

CG News

कांकेर। CG News जिले के चारामा ब्लॉक के आंवरी गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण किया गया था। नियम के मुताबिक, तिरंगे को उसी शाम सूर्यास्त से पहले सम्मानपूर्वक उतारकर रखा जाना था, लेकिन गणतंत्र दिवस के 4 दिन बाद भी ध्वज फहराता रहा। जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब रविवार सुबह तिरंगा उतारा गया।

Read More : CG News : श्रीनगर के रवाना हुए CM भूपेश बघेल, भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली में रहगें मौजूद, 23 विपक्षी दल को भी किया आमंत्रित

बता दें कि 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी बेदी बंजारे अपने घर लौट गई, लेकिन शाम में तिरंगे को उतारने की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें याद नहीं रही। यही नहीं अगले दिन भी ध्वज नहीं उतारा गया और पूरे 4 दिन तक तिरंगा यहां फहराता रहा। 29 जनवरी की सुबह जब मामला सोशल मीडिया में आया, तब प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना लगी और आननफानन में आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर शकुंतला कोमरे मौके पर पहुचीं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी को भी मौके पर बुलवाकर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतरवाया।

Next Story