Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : मामूली विवाद पर पति ने पत्नी पर डाला खौलता हुआ पानी, आरोपी फरार...

Rohit Banchhor
29 Jan 2023 1:48 PM GMT
CG Crime
x

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। CG Crime जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र नवापारा बचरवार क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई। महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। …

CG Crime

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। CG Crime जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र नवापारा बचरवार क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई। महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More : CG Crime : प्रताड़ना से तंग आकर महिला शिक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बता दें कि पीड़िता कुसुम चैधरी अपने पति शंकर चैधरी और बेटे-बहू के साथ रहती है। शंकर अपनी पत्नी से हमेशा किसी न किसी बात पर विवाद करता रहता था। शनिवार को कुसुम घर में खाना बना रही थी। चूल्हे में गर्म करने के लिए पानी रखा हुआ था। उसी समय उसका पति शंकर वहां पहुंचा और पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद करने लगा। जब बात बढ़ गई, तो आवेश में गाली-गलौज करते हुए पति ने चूल्हे पर खौल रहा पानी अपनी पत्नी पर उड़ेल दिया। जिससे वो बुरी तरह झुलस गई। गर्म पानी पूरे शरीर पर गिरने से महिला छटपटाने लगी और चिल्लाने लगी।

Read More : CG Crime : घर में मिली महिला की जली हुई लाश, माह भर पहले हुई थी बच्चे की मौत, पति ने भी की आत्महत्या की कोशिश…

उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी और उसका छोटा बेटा देवनारायण और बड़ी बहू फूल बाई वहां पहुंची। उन्होंने डायल 112 को तुरंत फोन किया। इसके बाद डायल 112 की टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ पेंड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी को उसके खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी लगते ही वो फरार हो गया है।

Read More : CG Crime : ज्वेलर्स शाॅप में चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, साढ़े 3 लाख का माल बरामद…

फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि महिला की पीठ और सीना झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर है। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसका पति शंकर हमेशा बेटे-बहू से भी मारपीट करता है। वहीं अस्पताल से मिले मेमो और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति शंकर चैधरी के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Next Story