Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Mahendra Singh Dhoni को है इस चीज की लत, नींद में भी करते हैं ये काम, पत्नी साक्षी ने खोल दिए राज

vishal kumar
27 Jan 2023 4:50 AM GMT
Mahendra Singh Dhoni को है इस चीज की लत, नींद में भी करते हैं ये काम, पत्नी साक्षी ने खोल दिए राज
x

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian team) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी पत्नी साक्षी (Sakshi) ने कल रविवार को अपनी शादी के 11 साल पूरे किए. धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को एक दूसरे के साथ शादी की थी. इस खास मौके पर उनको दुनियाभर से बधाई …


नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian team) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनकी पत्नी साक्षी (Sakshi) ने कल रविवार को अपनी शादी के 11 साल पूरे किए. धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को एक दूसरे के साथ शादी की थी. इस खास मौके पर उनको दुनियाभर से बधाई मिली. इसी बीच साक्षी ने अपनी और माही की कुछ यादों को लोगों के बीच साझा भी किया है.

साक्षी ने खोले राज


बता दें कि धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने और धोनी के कई किस्सों के बारे में बात की है. इस बीच साक्षी (Sakshi) ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान धोनी किस तरह अपनासमय बिताते थे. साक्षी ने बताया कि धोनी को वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है और वो PUBG और Call Of Duty जैसे गेम खेलते हैं.

धोनी को पसंद है PUBG खेलना


साक्षी (Sakshi) ने बताया कि धोनी (MS Dhoni) अपना दिमाग हमेशा चलाते रहते हैं और वो आराम नहीं करते हैं. साक्षी ने कहा, 'आप जानते हैं कि माही का दिमाग हमेशा चलता है और वो आराम नहीं करते हैं. मेरे हिसाब से वो Call Of Duty या PUBG या कोई और वीडियो गेम खेलते रहते हैं. इससे उन्हें अपना ध्यान कहीं और लगाने में मदद मिलती है, जोकि एक अच्छी बात है.'

नींद में भी करते हैं PUBG की बात


आगे बात करते हुए साक्षी (Sakshi) ने बताया कि आज कल माही (MS Dhoni) नींद में भी सिर्फ PUBG की ही बात करते हैं. साक्षी ने कहा, 'PUBG अब मेरे बेडरूम तक घुस आया है. कई बार मुझे लगता है कि वो मुझसे बात कर रहे हैं, लेकिन वो तो हेडफोन लगाकर गेम खेलने में लगे रहते हैं. आज-कल तो वो रात में सोते हुए भी नींद में केवल PUBG के बारे में ही बात करते हैं.'

Next Story