Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Today : तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 37 अंक की बढ़त, Nifty फ्लैट हुआ बंद  

viplav
24 Jan 2023 12:04 PM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Today :  शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा. इंट्राडे में निफ्टी 18201 तक पहुंचा था. जबकि सेंसेक्‍स ने आज 61266 का …

नई दिल्ली। Share Market Today : शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा. इंट्राडे में निफ्टी 18201 तक पहुंचा था. जबकि सेंसेक्‍स ने आज 61266 का हाई बनाया था. आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हई थी, लेकिन बाद में तेज कम हुई. बाजार ने अपनी लगभग पूरी बढ़त गंवा दी. बैंक निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 42733 पर बंद हुआ.

Share Market Today : सेंसेक्‍स आज सुबह 180 अंकों की बढ़त के साथ 61,122 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 18,184 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. निवेशकों पर आज ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर दिखा और उन्‍होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया. लगातार निवेश से सुबह 9.41 बजे सेंसेक्‍स 317 अंक चढ़कर 61,259 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 18,191 पर कारोबार करने लगा.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Today : हैवीवेट शेयरों में आज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATA MOTORS, MARUTI, HCLTECH, HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, TCS, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, LT, TATASTEEL, KOTAKBANK, SBI, Sun Pharma, RIL शामिल हैं.

Share Market Today : रिजल्ट के बाद Maruti Suzuki के शेयरों में 3.25 फीसदी की शानदार तेजी रही. कंपनी के प्रॉफिट में 130 फीसदी का भारी उछाल आया है. टाटा मोटर्स में भी 3.25 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. पावरग्रिड और LT में भी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 81.72 पर बंद हुआ.

Next Story