Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Hyundai Aura 2023 Facelift : न्यू ऑरा का फेसलिफ्ट हुआ लॉन्च, सेफ्टी के मामलें में भी है धांसू, जाने फीचर्स और कीमत  

viplav
24 Jan 2023 5:26 PM GMT
Hyundai Aura 2023 Facelift
x

नई दिल्ली। Hyundai Aura 2023 Facelift : देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया ने ऑरा का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में इट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,29,600 रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 8,57,900 रुपए तक जाती है. सेडान सेगमेंट की यह कार पेट्रोल और …

Hyundai Aura 2023 Facelift

नई दिल्ली। Hyundai Aura 2023 Facelift : देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया ने ऑरा का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में इट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,29,600 रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 8,57,900 रुपए तक जाती है. सेडान सेगमेंट की यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकती है.

Hyundai Aura 2023 Facelift : कंपनी कार में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग ऑप्शन के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दे रही है. कार में क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और भी बहुत कुछ हैं. ऑरा फेसलिफ्ट में कस्टमर को 6 कलर मिलेंगे. इसमें फायरी रेड, स्टारी नाइट (नया कलर), एक्वा टील, टाइटन ग्रे, टायफून सिल्वर और पोलर वाइट शामिल हैं.

Hyundai Aura 2023 Facelift : कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे कर रही है. कस्टमर को इसे खरीदने के लिए 7 वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं, इनमें दो CNG वैरिएंट हैं. ग्राहक इसे 11,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं.

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का पावरट्रेन

Hyundai Aura 2023 Facelift : ऑरा फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर इंजन को बरकरार रखा गया है, जो 83hp और 114Nm का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स मिलता है. इसके अलावा इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी मिलता है. यह इंजन 69 hp की पॉवर और 95 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ये पावरट्रेन नए आरडीई मानकों के अनुरूप हैं और ई20 फ्यूल को भी सपोर्ट करते हैं.

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट के फीचर्स

Hyundai Aura 2023 Facelift : फेसलिफ़्टेड ऑरा को E, S, SX, SX(O) और SX+ जैसे पांच ट्रिम्स लॉन्च किया गया है. अब इसमें स्टैण्डर्ड रुप से चार एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ हाई वेरिएंट पर छह एयरबैग, ESC, ISOFIX एंकरेज, हिल-होल्ड असिस्ट और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स का अपडेट मिला है. साथ ही इसमें एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और एक वायरलेस चार्जर भी दिया गया है.

किससे होगा मुकाबला?

Hyundai Aura 2023 Facelift : फेसलिफ़्टेड ऑरा का भारतीय बाजार में टाटा टिगोर और होंडा अमेज़ से मुकाबला होगा. टाटा टिगोर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस/113एनएम का आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

Next Story