CG News : महापौर एजाज़ ढेबर ने की मेनका गांधी से मुलाकात, डॉग शेल्टर निर्माण योजना से कराया अवगत
रायपुर। CG News नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर आज प्रसिद्ध राजनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेनका गाँधी से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान में मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने पशु-अधिकारों के लिए मुखर मेनका गाँधी से रायपुर में होने वाले डॉग शेल्टर निर्माण योजना से अवगत कराया गया। इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने हर संभव मदद करने एवं कार्ययोजना को देखने स्वयं रायपुर आने का आश्वासन दिया।