- Home
- /
- Bharat Jodo Yatra :...
Bharat Jodo Yatra : नगरोटा से निकली आज की पदयात्रा, राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे कई और कार्यकर्ता...

श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू में है. आज राहुल गांधी नगरोटा से पदयात्रा पर निकले है. कांग्रेस ने बताया कि झज्जर कोटली तक यात्रा का जाना प्रस्तावित है, जिसके आगे रैंबल उधमपुर से यात्रा शुरू होगी। कल सतवारी चौक पर भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाने के साथ …
श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू में है. आज राहुल गांधी नगरोटा से पदयात्रा पर निकले है. कांग्रेस ने बताया कि झज्जर कोटली तक यात्रा का जाना प्रस्तावित है, जिसके आगे रैंबल उधमपुर से यात्रा शुरू होगी। कल सतवारी चौक पर भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाने के साथ बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभा के दौरान लोगों के बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगाई गई थीं। जिसमें एकतरफा हाईवे को खोलकर वाहनों की आवाजाही रखी गई। यात्रा में राहुल गांधी ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर रखी थी। उन्होंने सभा में पहुंचकर सबसे पहले सुभाष चंद्र के चित्र पर फूल अर्पित किए।
