आखिरकार जीत ही गया प्यार, प्रेमिका के जिद के आगे झुके सभी, तीन दिन के धरना प्रदर्शन के बाद करवा दी गई धूमधाम से शादी, जानें पूरा मामला…

Interesting News धनबाद : 4 साल के रिलेशनशिप के बाद लड़की को प्यार में धोखा मिला। प्रेमी शादी के वादे से मुकर गया। परेशान लड़की अब बीते 3 दिन से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है। दरवाजा बंद है। लड़की जिद पर अड़ी है कि शादी करूंगी तो उसी से। वो चाहती है कि प्रेमी आकर एकबार उससे बात कर ले। लेकिन, वह फरार है। मामला झारखंड के धनबाद का है। प्यार में धोखा खाई लड़की धनबाद के राजगंज स्थित महेशपुर गांव में प्रेमी उत्तम के घर के दरवाजे पर अपनी दादी और कुछ रिश्तेदारों के साथ से धरना पर बैठी थी.

लेकिन अब लड़का और लड़की की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर में करवा दी गई है. मामला महेशपुर का है. जानकारी के मुताबिक, महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो के नेतृत्व में लड़का पक्ष के परिजन और लड़की पक्ष के परिजन गंगापुर स्थित मां लिलौरी के मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी उदय तिवारी ने पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करवाई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद रहे.

 

READ MORE : Couple arrested for romancing on bike in CG : चलती बाइक में रोमांस और अश्लीलता फैलाने वाले कपल गिरफ्तार, बाइक निकली चोरी की, पोलिस ने लगाई फटकार…

 

अंततः निशा के पिता की ओर से राजगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद ही दोनों पक्षों की कई दौर की बैठकों के बाद शादी पर सहमति बनी. वहीं, शादी के बाद प्रेमिका ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे उसका प्यार मिल गया है. पुलिस में जो मामला दर्ज करवाया है, उसे भी वे वापस ले लेगी.

Back to top button