- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- Raipur : आदिवासी बेटी...
Raipur : आदिवासी बेटी के साथ दुराचार के आरोपी को दी जाए कड़ी सजा, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस्तीफा दे - पूनम पांडे

रायपुर। भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे द्वारा आदिवासी बेटी के साथ दुराचार करने पर प्रदेश में सियासत लगातार गरमाती जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते रहे है, किन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत …
रायपुर। भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे द्वारा आदिवासी बेटी के साथ दुराचार करने पर प्रदेश में सियासत लगातार गरमाती जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते रहे है, किन्तु वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत होता है।
पूनम पांडे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा से बेटी बचाओं अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. भाजपा का चरित्र ही बलात्कारियों के साथ खड़ा होना है, भाजपा और उनसे जुड़े संगठन के नेता बलात्कारियों को हार की माला पहनाते हैं उनकी महिमामंडित करते हैं उन्हें तिलक लगाते हैं बलात्कारियों को बचाने सड़कों पर झंडा लेकर प्रदर्शन करते हैं ऐसी भाजपा और उनके नेताओं से महिलाओं की सम्मान और महिला शक्तिकरण की बाते कोरी बकवास ही हैं।
