GPM Accident Update : दो नहीं कार में मौजूद थे तीन लोग, मृतक में एक पत्रकार भी शामिल, हड्डी तक जल कर हुई राख, देखें वीडियों...

बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा ही जलकर मौत हो गई। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं …
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा ही जलकर मौत हो गई। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीनों सवारों के कंकाल कार से बरामद हुए हैं। मरने वालों में दो युवक और एक भिलाई की युवती शामिल है। कार शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक दो युवकों में एक का नाम अभिषेक कुर्रे था और दूसरा पत्रकार था। रतनपुर-पेंड्रा मार्ग के ग्राम खैरा और पोड़ी के बीच स्थित देसी मसाला दुकान के पास हादसा हुआ है।
बहुत दर्दनाक,
छग में बिलासपुर के पोड़ी गांव के पास कार में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें आग लग गई। pic.twitter.com/talARb11fn
— Yogesh Mishra (@YogeshMishraK) January 22, 2023
घटना रात 1-2 के बीच की बताई जा रही है। रतनपुर से पेंड्रा जाने वाली रोड पर ये हादसा हुआ है। RMKK रोड पर पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे एक कार जो बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा ही जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं।
