CG Police Transfer Breaking : पुलिस विभाग में फेरबदल, SSP ने TI, SI और ASI का तबदला आदेश किया जारी, देखें लिस्ट 

 

Transfer Breaking

 

Raipur : CG Police Transfer Breaking : SSP प्रशांत अग्रवाल निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। वहीं दो डीएसपी को नये पदास्थापित जगह के लिए रिलिव किया गया है। एसएसपी ने निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव और योगेश कश्यप के अलावे उप निरीक्षक विनोद कश्यप, कोमल भूषण पटेल, कमल नारायण शर्मा, गुरुविंदर सिंह संधु का तबादला किया गया है।

CG Police Transfer Breaking : योगेश कश्यप को गोल बाजार का थाना प्रभारी बनाया गया है। सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा नेवरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक विनोद कश्यप को रामनगर चौकी, कोमल भूषण पटेल को पभारी सिलयारी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

CG Police Transfer Breaking : वहीं डीएसपी संतोष जैन को ट्रैफिक बस्तर और मोहसीन खान को धमतरी के लिए रिलीव किया गया है।

 

Back to top button