CG News : नए प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने सेठी हिर्वे, बैठक में लिया गया निर्णय…
झिरनिया, जितेब्द्र सिंह चैहान। CG News झिरनिया प्रेस क्लब को लेकर कई दिनों से बैठकों का दौर चल रहा था, जिसमें प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा दिनांक 15 दिसंबर को एक बैठक का आयोजन किया था। जिसमें सभी पत्रकारों का सम्मान व परिचय समारोह आयोजित कर आगामी 22 जनवरी को नए प्रेस क्लब का गठन के लिए निर्णय लिया गया था।
Read More : CG News : केंद्रीय विद्यालय झगराखाण्ड में 23 को चित्रकला प्रतियोगिता, 100 चुनिंदा प्रतिभागियों को मिलेगा अवसर…
उसी के तारतम्य में आज 22 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सर्वसम्मति से चिरिया के पत्रिका प्रतिनिधि सेठी हिर्वे को झिरन्या प्रेस क्लब का अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश पवार को मनोनीत किया गया। सभी संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बसंत अग्रवाल, ठाकुर जितेंद्र सिंह तोमर एवं प्रीतम सिंह चैहान के दिशा निर्देशों के अनुसार समिति का गठन किया गया जिसमें
Read More : CG News : CM भूपेश बघेल ने किसान श्यामसुंदर निषाद के घर पर किया भोजन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी और खुरमी का लिया स्वाद
उपाध्यक्ष विकास अवस्थी, गब्बर सिंह चैहान, मंगलेश नायक, अजय गुप्ता, सचिव महेंद्र शर्मा सहसचिव बलवीर सिंह भाटिया, प्रचार मंत्री रुपेश मोरे, सर प्रचार मंत्री लालू जामलेकर, संगठन मंत्री राजू जाधव, शुभम जयसवाल, सह संगठन मंत्री गबु राठौड़, योगेश चैहान महासचिव रमन भाटिया, दिलीप बामनिया, अनिल यादव, हरप्रीत सिंह भाटिया, मीडिया प्रभारी माधव नायक, सह मीडिया प्रभारी सुखदीप सिंह भाटिया (पंथ भाटिया) एवं कार्यकारिणी सदस्य पंकज राठौर अंकुश अवस्थी, विजेंद्र रोकड़े जितेंद्र सिंह चैहान उपस्थित रहे।
