CG Crime : दिनदहाड़े ठेकेदार की चाकू मारकर ली जान, अज्ञात बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम…
रायपुर। CG Crime राजधानी के कबीरनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Read More : CG Crime : मां-बेटी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, मां की गई जान, बेटी घायल, जाने क्या है वजह…
बता दें कि घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है। मृतक ठेकेदारी के साथ मजदूरी का भी कार्य करता था। वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजधानी रायपुर में लगातार चाकू, हत्या और मारपीट की घटना सामने आ रही है। जिससे लोगों में अब दहशत बना हुआ है।
