Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Yuzvendra Chahal IndvsNZ Video : युजवेंद्र चहल बने Vlogger, किया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का सर्वे, रायपुर स्टेडियम की जमकर तारीफ, देखें वीडियों...

Sharda Kachhi
21 Jan 2023 7:13 AM GMT
Yuzvendra Chahal IndvsNZ Video
x

रायपुर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह काफी खस पल रहने वाला है. भारतीय टीम हैदराबाद में खेले गए सीरीज केे पहले वनडे …

Yuzvendra Chahal IndvsNZ Videoरायपुर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह काफी खस पल रहने वाला है. भारतीय टीम हैदराबाद में खेले गए सीरीज केे पहले वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी.

दूसरे गेम से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल टीवी ड्रेसिंग रूम का सर्वे करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चहल कहते हैं, 'आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे.' चहल ने इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान से सबके परिचय करवाया. वीडियो में चहल ईशान किशन के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं. चहल ने ईशान से पूछा "क्या आप हमारे दर्शकों को आपके दोहरे शतक के पीछे मेरे योगदान के बारे में बताएंगे?'

ईशान ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, 'खेल से पहले उन्होंने (चहल) मुझे सीरियस होने और समय पर सोने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर विश्वास करो, तुम्हें शतक बनाना है, लेकिन मैंने उनकी एक भी बात नहीं सुनी.' चहल ने तुरंत टोकते हुए कहा, 'क्योंकि मैं वहां (बांग्लादेश) में नहीं था. फिर दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े. इसके बाद चहल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर गए. रोहित ने चहल से हाथ मिलाते हुआ कहा, 'अच्छा फ्यूचर है तेरा.' चहल फिर दर्शकों को फूड कोर्ट का भ्रमण कराते हैं, जहां लजीज व्यंजनों का भंडार रहता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम को वनडे में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना है. पहले वनडे मुकाबले में 349 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को टारगेट के काफी करीब पहुंचा दिया था.

Next Story