CG News : Hotel Wennington Court का आज 6 वर्ष हुआ पूरा, केक काटकर आतिशबाजी के साथ मनाया उत्साह…
रायपुर। CG News राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित Hotel Wennington Court ने आज अपना 6वां वर्ष पूरा किया। इस अवसर पर होटल के ऑनर ने केक काटकर आतिशबाजी के साथ उत्साह मनाया। इस अवसर पर होटल कर्मचारी व अन्य गेस्ट मौजूद थे।
Hotel Wennington Court के ऑनर करिश्मा ढेबर ने बताया कि अति प्रसन्नता हो रही है की हमारी संस्थान Hotel Wennington Court, रायपुर ने 21 जनवरी 2023 को सफलता पूर्वक अपने 6 वर्ष पूर्ण करने जा रहा हैं। इसी उपलक्ष्य में Hotel Wennington Court पर एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभी लोग उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक होटल का स्थापना वर्षगांठ मनाएं।
