CG News : काॅलेज में लगा था कक्षा, प्रथम वर्ष की छात्रा पर गिरा सीलिंग फैन, घायल…

CG News

बिलासपुर। CG News शनिवार को शहर के शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में कक्षा में बैठी छात्रा के ऊपर अचानक सीलिंग फैन गिर गया। इस घटना में बीएससी माइक्रो बायलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Read More : CG News : बनेगी सड़क,पढ़ेंगे हम, के नारे से गूंज उठा तुमनार, 20 सालो के बाद ग्रामीणों के सपने को लगा पंख

बता दें कि ठंड का मौसम होने के बावजूद छत से लटक रहा फैन चल रहा था, बताते हैं इसी दौरान फैन में स्पार्क हुआ और फैन छात्रा सुरभि साहू के डेस्क के ऊपर आ गिरा। तस्वीरों में देख सकते हैं कि दुर्घटना के बाद किस तरह से फैन के पंखे निकल आए। बिलासपुर के कन्या महाविद्यालय में सुरक्षा इंतजाम किस तरह लचर है यह इस घटना ने उजागर कर दिया। इधर हादसे में घायल हुई छात्रा को आनन-फानन में घर भेज दिया गया। वहीं क्लास में सीलिंग फैन के गिर जाने से छात्राओं में दहशत का माहौल है।

Back to top button