New Hyundai Grand i10 Nios 2023 : नए अवतार में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10निओस, कई मॉडर्न फीचर्स से है लेस, कीमत इतनी सस्ती की बेच देंगे पुरानी गाड़ी

नई दिल्ली। New Hyundai Grand i10 Nios 2023 : हुंडई इंडिया ने Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,68,500 रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 8,46,500 रुपए तक जाती है। ये प्राइस इट्रोडक्टरी हैं। कोरियन कंपनी ने कार में सेफ्टी का खास ध्यान रखा है।

New Hyundai Grand i10 Nios 2023 : कंपनी का दावा है कि हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड i10 नियोस पहली गाड़ी है, जिसमें 6 एयरबैग मिलेंगे। हुंडई ने कार में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं। इसके बैस वैरिएंट से ही 4 एयर बैग (स्टेंडर्ड) मिलेंगे। कार में क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और भी बहुत कुछ हैं।

New Hyundai Grand i10 Nios 2023 :  हैचबैक पहले से ही देश में सभी डीलरशिप पर प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल है। कस्टमर हुंडई डीलरशिप पर 11,000 रुपए की टोकन राशि से कार को प्री-बुक कर सकते हैं।

New Hyundai Grand i10 Nios 2023 :  नई ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस में पावरफुल फ्रंट फेसिया के साथ ही काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, शार्कफिन एंटिना और नए स्टाइल के टेललैंप्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं, इस हैचबैक में 8 इंच की स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट्स और वॉयस कमांड समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
New Hyundai Grand i10 Nios 2023 :  2023 ह्यूंदै ग्रैंड आई120 नियॉस को 4 फिलॉसफी के साथ पेश किया गया है, जो कि न्यू एज डिजाइन, इनोवेटिव टेक्नॉलजी, आउटस्टैंडिंग सेफ्टी और स्पलेंडिड इंटीरियर्स हैं। पहले के मुकाबले इस हैचबैक को एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों तरह से बेहतर बनाया गया है और इसमें स्टैंडर्ड के साथ ही सेफ्टी फीचर्स को भी खूब रखा गया है।
Back to top button