Loan For Farmers : लोन के लिए किसानों को नहीं होना होगा परेशान, ये बैंक घर बैठे दे रही खास सुविधा, देखें पूरी डिटेल्स…
नई दिल्ली, Loan For Farmers: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है. इसके साथ ही इस बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव इंडियन बैंक’ के तहत एक नई डिजिटल पहल शुरू की है. इसमें बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का ऑनलाइन विस्तार किया गया है. जानिए क्या है इस डिजिटल पहल में नया…
1.60 लाख रुपए तक का ऑनलाइन मिलेगा लोन
इंडियन बैंक का कहना है कि अब किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड के तहत खेती के लिए 1.60 लाख रुपए तक का ऑनलाइन लोन मिलेगा. इसके अलावा सोने के गहनों पर 4 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है. इसे ऑनलाइन रिन्यू किया जाएगा. इन सुविधाओं का लाभ किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगा.
ऑटो लोन की सुविधा मिलेगी
बैंक का कहना है कि अब बैंक से ऑटो लोन की सुविधा ऑनलाइन (Auto Loan Online) के जरिए भी मिलेगी. इसके लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. बैंक ने मारुति सुजुकी के साथ करार किया है. ग्राहक विदेश से पैसे भेजने के लिए इसके पोर्टल IND Trade NXT का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक का कहना है कि विदेश से भेजी गई रकम उसी दिन सीधे ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
READ MORE : Godhan Nyay Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को देंगे सौगात, 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
ब्याज में वृद्धि
हाल ही में इंडियन बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर आधारित ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. इंडियन बैंक ने यह बढ़ोतरी 3 जनवरी 2023 से लागू की है.
कितनी बढ़ेगी ब्याज दर
बैंक में 1 साल के लिए MCLR पर ब्याज दर 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी की जाएगी. ऑटो, पर्सनल और होम लोन की दरें 1 साल के एमसीएलआर के आधार पर तय की जाती हैं. वहीं, एक दिन की एमसीएलआर दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी की जाएगी, जबकि 1 महीने से 6 महीने के लोन पर MCLR रेट में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.
