जानें 2 रुपये के इस क्वॉइन से कैसे हो सकते हैं मालामाल, आन लाइन बाजारों में खूब हो रही डिमांग, देखें क्या है पूरी प्रोसेस…

 

नई दिल्ली। इन दिनों आन लाइन बाजारों online markets में 2 रुपये के कुछ खास किस्म के सिक्कों की खूब डिमांड हो रही है। इससे एंटिक कलेक्शन antique collection करने वालों के चेहरों में चमक साफ दिख रही है। यह कोई अफवाह नहीं है। जी हां अगर आप पुराने नोटों के सौकिन हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकते हैं। कुछ आन लाइन बाजार हैं जो पुराने नोटों Antique Coin Collection की खरीदी-बिक्री करते हैं। जहां आपको अच्छा दाम मिल सकता है।

 

कई बार तो दुर्लभ सिक्कों के लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको 2 रुपये के एक ऐसे सिक्के के बारे में बता रहे हैं जो कभी भी आपको एक झटके में मालामाल बना सकता है। 2 रुपये का यह सिक्का सन 1994 का बना है। इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है। क्विकर वेबसाइट पर इन दुर्लभ सिक्कों की कीमत 5-10 लाख रुपये तक लगाई गई है।

 

इसी तरह अंग्रेजों के शासनकाल में क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये के सिल्वर के सिक्के का मूल्य दो लाख रुपये हैं। ऐसे ही साल 1918 के समय बने एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कमत 9 लाख रुपये तक लग गई है। ई कामर्स की साइट क्विकर पर ये सिक्के बेचे जा रहे हैं। इन सिक्कों की बाजार में काफी मांग है। अब यह बेचने और खरीदने वाले के ऊपर निर्भर करता है कि वो इसे कितने में खरीदते और बेचते हैं।

 

Read More :Good News : अगर आके पास है 786 अंक नोट तो आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे…

 

कैसे बेचें

अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। वहां से आप पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का बेच सकते हैं।

 

(नोट : विभिन्न वेबसाइट और सूचनाओं माध्यमों से मिली जानाकारी के आधार पर इस खबर का प्रकाशन किया जा रहा है। इसका टीसीपी24 से कोई लेना देना नहीं है।)

 

Back to top button