Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold Price Today : सातवें आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, चांदी की भी चमक हुई तेज, जाने ताजा भाव   

naveen sahu
20 Jan 2023 1:39 PM GMT
Gold Price Today : सातवें आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, चांदी की भी चमक हुई तेज, जाने ताजा भाव   
x

New Delhi : Gold Price Today : सोना लगातार नई ऊंचाई देख रहा है. सर्राफा बाजार में सोना आज शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 को 57,000 के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी तो लगभग 1000 रुपये महंगी हो गई है. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार …

New Delhi : Gold Price Today : सोना लगातार नई ऊंचाई देख रहा है. सर्राफा बाजार में सोना आज शुक्रवार, 20 जनवरी, 2023 को 57,000 के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी तो लगभग 1000 रुपये महंगी हो गई है. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 433 रुपये की मजबूती के साथ 57,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,592 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 990 रुपये की तेजी के साथ 69,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

MCX Gold-Silver Price Today

वायदा बाजार में भी सोना-चांदी बढ़त पर थे. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना शाम 154 रुपये 0.27% की तेजी के साथ 56,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. पिछले सेशन में यह 56,546 पर बंद हुआ था. सिल्वर फ्यूचर 471 रुपये या 0.69% की तेजी के साथ 68,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. कल के कारोबार में यह 68,359 रुपये पर बंद हुआ था.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate: बाजार में जेवरों के भाव

- Fine Gold (999)- 5,705
- 22 KT- 5,568
- 20 KT- 5,077
- 18 KT- 4,621
- 14 KT- 3,680
- Silver (999)- 68,453

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट

- 999- 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 56,822
- 916- 52,258
- 750- 42,788
- 585- 33,374
- Silver- 68,453

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

naveen sahu

naveen sahu

    Next Story