Delhi News : केंट ने की कूल स्टाइलिश पंखे लाॅन्च, एनर्जी सेविंग सेगमेंट मेें किया प्रवेश

Delhi News

नई दिल्ली, अतुल सचदेवा। Delhi News केंट आरओ सिस्टम लिमिटेड भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले आरओ प्यूरीफायर ब्रांड ने आज कूल स्टाइलिश फैन्स ब्रांड से बीएलडीसी सीलिंग फैन्स लॉन्च करके एनर्जी सेविंग सेगमेंट में प्रवेश किया है।

Read More : Delhi News : सम्मेलन के दूसरा दिन भारतीय सेना में सिखों के योगदान पर एक उत्साहजनक सत्र के साथ शुरू हुआ…

इस संबंध में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कूल पंखों को परम पावन रविशंकर द्वारा जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री और कैंट की ब्रांड एंबेसडर हेमा मालिनी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

Delhi News

Back to top button