CG News : भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा से की मुलाकात…

CG News
मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News एमसीबी जिले के गठन को काफी समय हो चुका है परंतु अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अभी भी अल्पसंख्यक योजना संबंधित कार्यों को लेकर बैकुंठपुर जाना पड़ रहा है। एमसीबी जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक विभाग का कार्य शुरू नहीं हुआ है, इसे शीघ्र शुरू कराया जाने के लिए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा से मिलकर मांग की। जिससे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को राहत मिल सके।

Read More : CG News : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मनेंद्रगढ़, शासकीय योजनाओं की समीक्षा की

प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की अल्पसंख्यक समाज की जिला समिति का भी गठन अभी तक नहीं किया गया है। जिसके अध्यक्ष कलेक्ट्रेट स्वयं होते है। इसे भी शीघ्र गठन किया जाए। जिससे अल्पसंख्यक समाज से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा की जा सके। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर जैन, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वारिस खान, मंडल महामंत्री इकबाल सिंह, बलाल अख्तर, रिचेन सिंह, संतोष जैन, रितेश जैन, एसी जैन, रतना जैन, कमला जैन, ओम प्रकाश जैन, सलाउद्दीन, सबीर खान, मोहम्मद हारून रशीद, मोहम्मद इरफान, विजेंद्र कुमार जैन, कमल जैन, सियास जैन, अफताब आलम, मोहम्मद समीर रजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button