Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर देता था वारदात को अंजाम...

Rohit Banchhor
20 Jan 2023 2:40 PM GMT
CG Crime
x

रायपुर। CG Crime देशभर में केवायसी अपडेट करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को कबीरनगर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीड़ित महिला उमा मिश्रा ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविनाश प्राईड में रहती है। उसके मोबाईल नंबर में किसी …

CG Crime

रायपुर। CG Crime देशभर में केवायसी अपडेट करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को कबीरनगर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीड़ित महिला उमा मिश्रा ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविनाश प्राईड में रहती है। उसके मोबाईल नंबर में किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर 87570-87202 धारक का फोन आया और उसने कहा कि आपके फोन-पे की केवाईसी नहीं हुई है, इसलिए कल आपके अकाउंट से 2,200 रूपये कट

Read More : CG Crime : घर में महिला का रक्तरंजिश शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रिलेशनशिप में रह रही थी, युवक फरार…

जाएगा, यदि आपको 2,200 रूपये नहीं कटवाना है तो जैसा मैं बताता हूं, आप करिये कुछ ही मिनट में आपका केवाईसी कंपलीट हो जाएगा। जिस पर पीड़िता द्वारा हां कहने पर उसके द्वारा मैं अपने सिनियर से आपकी काॅल कनेक्ट कर रहा हूं तथा काॅल काट कर दूसरे मोबाईल नंबर 9060185892 से पीड़िता को काॅल किया, जिस पर पीड़िता द्वारा अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे में जाकर उसके बताए अनुसार प्रोसेस किया गया।

Read More : CG Crime : लाखों रूपए के गांजा के साथ चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…

कुछ देर बाद उसके द्वारा केवाईसी वेरिफिकेशन का मैसेज आया या नहीं पूछने पर प्रार्थिया द्वारा नहीं आया बताया गया, तो उसके द्वारा प्रार्थिया को एटीएम कार्ड को फोन-पे स्केनर से स्केन करने बोलने पर जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपना एटीएम कार्ड स्कैन किया गया, स्कैन करते ही प्रार्थिया के स्टेट बैंक अकाउंट नंबर से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे प्रार्थिया द्वारा पूछने पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक ने कहा कि किसी टेक्नीकल एरर की वजह से पैसे कटने के मैसेज आ रहे हैं, आपके पैसे वापस आ जाएंगे एवं फोन मत काटिये, इसके बाद प्रार्थिया को कटे हुए पैसे वापस प्राप्त करने के लिए।

Read More : CG Crime : रिटायर्ड कर्मचारी से 6 लाख की ठगी, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

एप डाउनलोड करने बोला जिस पर प्रार्थिया द्वारा एप डाऊनलोड करते ही उसके दूसरे अकाउंट नंबर 10080573891 से भी पैसे कटने शुरू हो गए एवं प्रार्थिया के दोनों खातो से कुल 2,95,000 रूपये कट गये। इस प्रकार अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे पर के.वाय.सी अपडेट करने के नाम पर प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा गोड्डा (झारखण्ड) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Read More : CG Crime : बेटी के साथ युवक को देखा आपत्तिजनक हालत में, गुस्साएं पिता ने ले ली जान, 6 गिरफ्तार…

आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। झारखण्ड के गोड्डा में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी सुनील कमार मण्डल के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी सुनील कुमार मण्डल 22 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं।

Read More : CG Crime : नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने 9 हजार से अधिक महिलाओं से की सवा दो करोड़ की ठगी, दफ्तर में ताला जड़कर हुए फरार…

आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखांे रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देशभर में के.वाय.सी. अपडेट करने के नाम पर अलग-अलग लोगोें को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताने के साथ ही ठगी की घटनाओं में प्रयुक्त ए.टी.एम. कार्ड, सिम एवं मोबाईल फोन को नष्ट करना बताया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 7000 रूपये नगदी रकम जब्त किया गया है।

Next Story